सोमवार, 19 मई 2008

मीडियाः हलचल-हालचाल

ईटीवी नेटवर्क से करीब चालीस लोगों ने एक साथ पलायन कर दिया है और वायस आफ इंडिया (त्रिवेणी ग्रुप) का दामन थाम लिया है। इधर लोग गए नहीं कि उधर ईटीवी ने हमेशा की तरह चालीस की जगह सत्तर लोगों की भर्ती भी कर ली है।वीर अर्जुन, नई दिल्ली से डिजायनर और पेजीनेटर तरबेज खान ने इस्तीफा दे दिया है। अब वे अपने हुनर का जौहर नई दिल्ली के ही आज समाज अखबार में दिखाएंगे। सुरेंद्र सिंह यादव ने दैनिक जागरण, कुरुक्षेत्र में बतौर चीफ करेस्पांडेंट 17 मई को कार्यभार संभाल लिया है। वे इससे पहले दैनिक जागरण, लुधियाना में कार्यरत थे। उससे भी पहले वे दैनिक जागरण, नोएडा में सेंट्रल डेस्क पर थे।
दैनिक जागरण, नोएडा में कार्यरत आईटी मैनेजर करनवीर सिंह को संस्थान जर्मनी भेज रहा है। वे वहां सीटीपी मशीन की ट्रेनिंग लेने जा रहे हैं। इन दिनों सभी प्रिंट मीडिया समूह अपने संस्थानों को फुली कंप्यूटराइज्ड और मशीनीकृत कर रहे हैं। ऐसी मशीनों को आपरेट करना-कराना एक नया काम होगा, जिसके लिए शिक्षण-प्रशिक्षण अनिर्वाय तौर पर जरूरी होगा। करनवीर जी को शुभकामनाएं।
देशबंधु अखबार के राष्ट्रीय संस्करण में कई नई नियुक्तियां हुई हैं। आगरा से छपने वाले अकिंचन भारत अखबार में फिरोजाबाद डेस्क पर काम कर रहे वैभव पांडेय ने अपने संस्थान को टाटा बाय बाय कहते हुए देशबंधु की सेवा शुरू कर दी है। उन्होंने बतौर सब एडीटर ज्वाइन किया है। इसी तरह दिल्ली के फ्रीलांस जर्नलिस्ट और पुस्तक समीक्षक निशांत भारद्वाज ने भी बतौर सब एडीटर देशबंधु में अपनी सेवा देनी शुरू कर दी है। वे देशबंधु में संपादकीय पेज और विचार पेज पर अपनी प्रतिभा का जलवा दिखा रहे हैं। पूनम सिंघल भी देशबंधु के राष्ट्रीय संस्करण से जुड़ गई हैं। वे इससे पहले प्रभात खबर के दिल्ली कार्यालय में कुछ समय तक कार्यरत थीं। इन सभी साथियों को नई नौकरी के लिए शुभकामनाएं।
संडे पोस्ट अखबार में पिछले चार साल से बतौर सब एडीटर काम कर रहीं प्रीति सिंह परिहार ने देशबंधु में केवल चार दिन काटे और इतने ही समय में जाने क्या हुआ कि यह संस्थान उन्हें रास आता नहीं लगा और फिर से वे अपने पुराने संस्थान लौट गईं। सूत्रों का कहना है कि उन्हें देशबंधु ने जितने पैसे पर ज्वाइन कराया था, उतना उनके पुराने संस्थान ने आफर किया तो वो इस आफर को ठुकरा न सकीं और घर लौट गईं। प्रीति तो संडे पोस्ट में फिर गईं हीं, देशबंधु के राष्ट्रीय संस्करण में कार्यरत एक और महिला पत्रकार उनके नक्शेकदम पर हो लीं। इनका नाम है गीता कंठोला। गीता ने भी देशबंधु को बाय बाय कहकर संडे पोस्ट ज्वाइन कर लिया है। इससे पहले गीता राष्ट्रीय सहारा के फीचर सेक्शन से जुड़ी रही हैं। प्रीति और गीता, दोनों को भड़ास की तरफ से करियर की बेहतरी की शुभकामनाएं।शैलेंद्र तिवारी का तबादला ग्वालियर कर दिया गया है। वे वहां राजस्थान पत्रिका के ब्यूरो चीफ के रूप में काम देखेंगे। उन्होंने राजस्थान पत्रिका के दूसरे अखबार न्यूज टुडे, जयपुर में भी काम किया हुआ है। उल्लेखनीय है कि पत्रिका का भोपाल संस्करण जल्द ही शुरू होने वाला है। इसके बाद मध्य प्रदेश में एक और एडीशन पत्रिका लांच करेगा। इस एडीशन के इंदौर या ग्वालियर से शुरू होने की चर्चाएं हैं। इसी के तहत पत्रिका अपने लोगों को ग्वालियर और इंदौर में भेजना शुरू कर दिया है। अब देखना है कि इन दोनों जगहों में से पहले कहां पर एडीशन शुरू होता है। दैनिक भास्कर, मुंबई के एडीटोरियल डेस्क और वेब एडीशन में कार्यरत गुरुदत्त तिवारी ने अब इस संस्थान को टाटा बाय बाय बोल दिया है। उन्होंने बतौर सीनियर सब एडीटर बिजनेस स्टैंडर्ड ज्वाइन कर लिया है। गरुदत्त पत्रकारिता में पिछले आठ वर्षों से हैं। उनके ज्यादा समय भोपाल में गुजरा है लेकिन पिछले दो वर्षों से वे मुंबई में जमे हुए हैं। गुरुदत्त इसी तरह तरक्की और समृद्धि की राह पर कुलांचे भरते रहें, भड़ास ऐसी कामना करता है। अमर उजाला, मेरठ में कार्यरत अजीत तिवारी ने अब दिल्ली की राह पकड़ ली है। वे इकानामिक टाइम्स (हिंदी), नई दिल्ली का साथ हो लिए हैं। नई नौकरी के लिए अजीत को बधाई।दैनिक जागरण, नोएडा के डिप्टी न्यूज एडीटर और जनरल डेस्क के इंचार्ज अवधेश गुप्ता का तबादला दैनिक जागरण, कानपुर के लिए हो गया है। ऐसा उनकी सहमति से किया गया है। अवधेश मूलतः कानपुर के रहने वाले हैं और उन्होंने अपना करियर भी कानपुर से ही अमर उजाला अखबार के साथ की थी। बाद में वे दिल्ली आए और दैनिक जागरण के साथ ही बने रहे। यहीं वे अपने शानदार काम से लगातार तरक्की की सीढ़ियां चढ़ते रहे। पारिवारिक वजहों से कानपुर वापसी की इच्छा काफी दिनों से वे जता रहे थे। भड़ास अवधेश के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।दैनिक भास्कर, नोएडा से डिजायनर और पेजीनेटर रवि कुमार ने इस्तीफा दे दिया है। अब वे अपने हुनर का जौहर नई दिल्ली के ही आज समाज अखबार में दिखाएंगे। भड़ास की तरफ से शुभकामनाएं।लोकेश त्रिपाठी ने इंडिया टीवी का दामन छोड़कर अब दैनिक हिंदुस्तान, लखनऊ के साथ गलबहियां कर ली है। चर्चा है कि वे काफी अच्छे पैकेज पर नए संस्थान में गए हैं। उन्हें शुभकामनाएं। दैनिक आज, लखनऊ में कार्यरत नरेश शर्मा ने इस संस्थान को बाय-बाय कह दिया है। अब वे भी लखनऊ में ही अमर उजाला के साथ हो लिए हैं। नरेश ने अमर उजाला में बतौर रिपोर्टर कम सब एडीटर इंट्री मारी है। नरेश जी नई पारी में अच्छी बैटिंग करें, इसके लिए भड़ास की तरफ से शुभकामनाएं। अगर आप भी उन्हें कांग्रेट्स बोलना चाहते हैं तो उनके मोबाइल नंबर 09415578193 पर घंटी मार सकते हैं।डा. सुबोध कुमार ने अमर उजाला, लखनऊ ज्वाइन किया है। इससे पहले वह लखनऊ में ही दैनिक हिंदुस्तान में सब एडीटर पद पर कार्यरत थे। वे अमर उजाला में बतौर सीनियर सब एडीटर नियुक्त हुए हैं। हिंदुस्तान, लखनऊ से पहले डा. सुबोध अमर उजाला, नोएडा में उप संपादक हुआ करते थे। भड़ास डा. सुबोध के करियर और जीवन की बेहतरी के लिए शुभकामनाएं देता है और आप भी उन्हें उनके मोबाइल नंबर 09919939807 पर फोन करके इस नई पारी के लिए विश कर सकते हैं। न्यूज टुडे, इंदौर में कार्यरत ऋतु मिश्रा का ट्रांसफर भोपाल कर दिया गया है। वो वहां फीचर सेक्शन देखेंगी। उन्हें शुभकामनाएं।

कोई टिप्पणी नहीं: